(कबीर पन्थी साधु के साथ मसूदा में धर्मचर्चाअगस्त, १८८१)

अगस्त, सन् १८८१ के पहले सप्ताह में एक दिन एक साधु कबीरपन्थी

·इस शास्त्रार्थ का लेखरामलिखित विस्तृत विवरण पृ० २४२ पर भी है ।

ब्यावर से स्वामी जी के पास मसूदा में आया और परस्पर धर्मचर्चा होने लगी।

स्वामी जीआपके मत के कितने ग्रन्थ हैं ?

साधु जीहमारे २४ करोड़ पुस्तक हैं ।

स्वामी जीयह बात मिथ्या है क्योंकि इतने ग्रन्थों की संख्या और रखने

को कितना स्थान चाहिए ? (इस पर साधु जी कुछ भी न बोले) ।

तब स्वामी जी ने फिर कहा कि तुम्हारे कबीर कौन थे और जब तुम

कबीरमत में होते हो तब उन की प्रशादी और गुरु का उच्छिष्ट भी खाते हो कि

नहीं ?

साधु जी उच्छिष्ट खाते हैं । कबीर का जन्म नहीं है, अजन्म है ।

उस के मां बाप भी नहीं ।

स्वामी जीकबीर जी काशी में कुकर्म से उत्पन्न हुए थे । इस कारण

उस की मां ने उसे बाहर फेंक दिया था । उसी समय वहां पर (जहां पर

कबीर पड़ा था) एक मुसलमान जुलाहा आ निकला । वह कबीर को उठाकर

घर ले गया और अपना पुत्र सा जान उस को पाला और बड़ा किया । अब

देखिये कि उस का जन्म भी हुआ और मां बाप भी ठहरे ।

साधु जी इस बात को सुनकर चुप रहे और कुछ उत्तर न दिया फिर

और विषय पर बातें होती रहीं ।

(ट्टट्टदेश—हितैषी’’ खण्ड १, संख्या ८, पृष्ठ ६, ७) (लेखराम पृष्ठ ५४६)