सूत्र :त्रपुसीसलोहर-जतसुवर्णानामग्निसंयोगाद्द्रवत्वमद्भिः सामान्यम् 2/1/7
सूत्र संख्या :7
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : रांग सीसा और लोह आदि में भी बहना अग्नि के संयोग से पाया जाता है, उनमें भी यह गुण नैमित्तिक है, स्वाभाविक नहीं परन्तु पानी में बिना किसी कारण के होने से, स्वाभाविक नहीं परन्तु पानी में बिना किसी कारण के होने से, स्वाभाविक गुण है। इसी प्रकार और वस्तुओं में भी जान लेना उचित है। यद्यपि बहने का गुण, पानी और अन्य वस्तुओं में सामान्य, किन्तु स्वाभाविक और नैमित्ति होने से अन्दर नहीं है।