सूत्र :द्रव्येष्वनितरेतरकारणाः 8/1/10
सूत्र संख्या :10
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : द्रव्यों के ज्ञान में एक दूसरे दव्यों का कारण नहीं सकते यद्यपि खंभे के ज्ञान के बाद भी घड़े का ज्ञान हो तो भी खंभे का ज्ञान का कारण नहीं।
प्रश्न- घड़े और कपड़े, आदि का प्रसंग प्रतीतहोता है और प्रसंग कारण और कार्य में हो सकता है।