DARSHAN
दर्शन शास्त्र : वैशेषिक दर्शन
 
Language

Darshan

Adhya

Anhwik

Shlok

सूत्र :न द्रव्याणां कर्म 1/1/21
सूत्र संख्या :21

व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती

अर्थ : कर्म से गुण तो उत्पन्न होता है, परन्तु कर्म से द्रव्य किसी प्रकार उत्पन्न नहीं हो सकता द्रव्य या तो द्रव्य से उत्पन्न होता है या गुण से कर्म, कर्म से द्रव्य कभी उत्पन्न नहीं होता यदि कहो कि कत्र्ता ने कर्म किया उससे संयोग उत्पन्न हुआ, और संयोग से वस्तु बनेगी तो उस वस्तु का कर्म कारण क्यों नहीं? इसका उत्तर यह है कि न कर्म समवाय और असमवाय कारण हो सकता है, और न सीधा कारण है क्योंकि वह तो संयोग गुण कारण है। इसकी परीक्षा आगे होगी।