सूत्र :प्रयत्नविशेषान्नोदनविशेषः 5/1/9
सूत्र संख्या :9
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : यह विशेष क्रिया आत्मा के प्रयत्न से होती है अर्थात् जीवात्मा मन को प्रेरणा करता है और मन इन्द्रियों की प्रेरित करता है। उस प्ररेरण से क्रिया उत्पन्न होकर उस कर्म का कारण होती है जो ऊपर जाती हुई गेन्द गिरती है।
प्रश्न- बहुत चीजे थोड़ी दूर जाकर ऊपर रह जाती हैं और बहुत चीजें अधिक ऊंची जाती हैं?