सूत्र :तस्मादागमिकः 3/2/8
सूत्र संख्या :8
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : आत्मा की सत्ता उपनिषद आदि सब शास्त्रों से ही सिद्ध होती है। जो लोग आत्मा की सत्ता कोमानते हैं उन्होने शास्त्र ही से इस बात बाते को जाना है। बहुत जगह दिखाया है कि यह आत्मा जानने योग्य है इसलिए उसको शास्त्रों से सुनसे अर्थात् उसके गुणों को जानो फिर मनन करो। जो गुण आत्मा के बताये हैं वे हमारे शरीर में हो सकते हैं या शरीर से भिन्न कोई शक्ति है? जब निश्चय हो जावे कि आत्मा शरीर से भिन्न है, जब उसकी चित्त में धारणा करो। इस प्रकार के प्रमाणों से सिद्ध होता है।