सूत्र :उदाहरणसाध-र्म्यात्साध्यसाधनं हेतुः II1/1/34
सूत्र संख्या :34
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : उदाहरण के साधर्म्य अर्थात् सादृश्य से साध्य को सिद्ध करना हेतु अर्थात् युक्ति कहलाती है और जो धर्म साध्य हों उसी धर्म को उदाहरण में दिखला कर उस धर्म को सिद्ध करने की यही युक्ति है जैसे प्रतिज्ञा में कहा था कि शब्द अनित्य है उसकी युक्ति यह बतलाना कि उत्पत्तिमान् होने से है क्योंकि जो वस्तु उत्पत्ति वाला है वह सब नाश वाली देखी जाती है।
प्रश्न-क्या हेतु उदाहरण की सदृशता से होता है ।