सूत्र :यम नियमासन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधयोऽष्टावङ्गानि ॥॥2/29
सूत्र संख्या :29
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द
अर्थ : पद० - यमनियमासनप्राणायामप्रत्याहारधारणाध्यानसमाध्यानसमाध्य:। अष्टौ। अड्डानि।
पदा० - (यमनियमासन०) यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि यह (अष्टौ) आठ (अड्डानि) योग के अड्ड हैं।।
व्याख्या :
भाष्य - प्रथम पाद में जो अभयास, वैराग्य, श्रद्धा, वीर्य्य, मैत्री आदि योग के साधन कथन किये हैं वह सब इन्हीं के अन्तर्गत है अर्थात् अभ्यास का समाधि में, वैराग्य का संतोष में, श्रद्धा, वीर्य्य आदिकों का तप, स्वाध्याय आदिकों में और मैत्री आदिकों का धारणदिकों में अन्तभार्व है इसलिये पूर्वोत्तर विरोध नहीं।।
सं० - अब यह यमों का निरूपण करते हैं:-