सूत्र :शरीरादिव्यतिरिक्तः पुमान् II1/139
सूत्र संख्या :139
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : शरीर को आदि से लेकर प्रकृति तक जो २३ पदार्थ हैं उनसे जो पृथक् है उसका नाम पुरूष है।
प्रश्न- शरीरादि से जो भिन्न उसका ही नाम पुरूष है। इसमें क्या हेतु है?