सूत्र :नोत्पत्तिविनाशकारणोपलब्धेः II4/1/30
सूत्र संख्या :30
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : सब पदार्थों को नित्य कहना ठीक नहीं, क्योंकि घट पटादि पदार्थों के उत्पत्ति और विनाशख प्रत्यक्ष देखे जाते हैं, जिससे उनका अनित्य होना सिद्ध होता है। अतः उत्पत्ति और विनाश् कारणों के उपलब्ध होने से सब पदार्थ नित्य नहीं हो सकते। फिर वादी आक्षेप करता हैः