सूत्र :उभयत्राप्यन्यथासिद्धेर्न प्रत्यक्षम-नुमानं वा II5/100
सूत्र संख्या :100
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : घड़ा मिट्टी से बना है व बना होगा, इन दोनों तरह के ज्ञानों में अन्यथा सिद्ध है, इस वास्ते समवाय को मानने की कोई जरूरत नहीं। इस सूत्र का स्पष्ट भाव यह है कि घट का उपादान कारण मिट्टी है और यह बात प्रत्यक्ष दीखती है इस मिट्टी से ही घड़ा बनता है और अनुमान भी किया जाता है। इस प्रकार यह भी उक्त प्रमाणों से सिद्ध हुआ कि बिना मिट्टी के घड़ा नहीं बन सकता, इसलिए घट और मिट्टी का सम्बन्ध हुआ, लेकिन समवाय कोई सम्बन्ध नहीं है।