DARSHAN
दर्शन शास्त्र : सांख्य दर्शन
 
Language

Darshan

Adhya

Shlok

सूत्र :न भागलाभो भागिनः निर्भागत्वश्रुतेः II5/73
सूत्र संख्या :73

व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती

अर्थ : जो आप ही कारण रूप है उसका और कोई कारण नहीं हो सकता, उसको तो सब ही कारण रहित मानते चले आये हैं, इस कारण प्रकृति, पुरूष दोनों नित्य हैं?