सूत्र :तत्सिद्धेरलक्षितेष्वहेतुः II2/2/10
सूत्र संख्या :10
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : जिन पदार्थों का लक्षण नहीं कहा गया उनमें लक्षण का अभाव मानना ठीक नहीं। क्योंकि ये लक्षण अन्य पदार्थों में विद्यमान हैं, जो पदार्थ लक्षण-लक्षित हैं, उनका अलक्षितों में अभाव मानना भी ठीक नहीं। क्योंकि जिस पदार्थ की सत्ता और स्वरूप का ठीक ज्ञान होता है, वही लक्षण एक को दूसरे में पृथक करता है। अभाव का कोई स्वरूप ही नहीं, इसलिए वह किसी को किसी से अलग कर ही नहीं सकता। इसका उत्तर: