सूत्र :नानुवादपुनरुक्तयोर्विशेषः शब्दाभ्यासोपपत्तेः II2/1/65
सूत्र संख्या :65
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : अनुवाद और पुनरूक्ति में कोई विशेष भेद नहीं दीखता, क्योंकि अभ्यास (पुनः पुनः शब्दों की आवृत्ति) दोनों में बराबर पाई जाती है। असलिए अनुवाद को पुनरूक्ति से पृथक् ठहरा कर प्रमाण मानना ठीक नहीं। इसका उत्तर देते हैं-