सूत्र :अधिकारिप्रभेदान्न नियमः II3/76
सूत्र संख्या :76
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : कोई मूर्ख बुद्धि वाले होते हैं, कोई विलक्षण वाले होते हैं। इस कारण एक ही जन्म में सब विवेक हो जावे, यह नियम नहीं है, किन्तु श्रेष्ठ अधिकारी एक जन्म में भी विवेकी हो सकता है।