सूत्र :नियतकारणत्वान्न समुच्चयविकल्पौ II3/25
सूत्र संख्या :25
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : ज्ञान से ही मुक्ति होती है, इस कारण मुक्ति का नियत कारण ज्ञान है, इस वास्ते मुक्ति में ज्ञान और कर्म दोनों हेतु नही हो सकते, क्योंकि मुक्ति में इस बात का कोई विकल्प भी नही है, क्योंकि कर्म से मुक्ति हुई, या ज्ञान से क्योंकि इसका तो ज्ञान ही निययत कारण और इस बात को भी इस सूत्र से प्रत्यक्ष कहते हैं।