सूत्र :उभयथाप्यविशेषश्चे-न्नैवमुपरागनिरोधाद्विशेषः II6/26
सूत्र संख्या :26
व्याख्याकार : स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
अर्थ : समाधि और सुषुप्ति इन दोनों में अविशेष-अर्थात् समानता है, ऐसा नहीं कहना चाहिये। क्योंकि समाधि में उपराग (विषय-वासना) को रोकना पड़ता है इसलिए सुषुप्ति की अपेक्षा समाधि विशेष है।