Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
आरण्यानां च सर्वेषां मृगाणां माहिषं विना ।स्त्रीक्षीरं चैव वर्ज्यानि सर्वशुक्तानि चैव हि ।।5/9

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
भैंस को छोड़कर सब जंगली पशुओं का दूध और स्त्री का दूध वर्जित हैं तथा सब प्रकार के खट्टे पदार्थ भी वर्जित हैं ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
एवं, भैंस को छोड़कर सभी जंगली पशुओं, और स्त्री का दूध न सेवन करे। तथा, देर तक पड़े रहने से जिन वस्तुओं में खट्टापन आ जावे, वे सब त्याज्य हैं।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS