यह वेबसाइट "पण्डित लेखराम वैदिक मिशन" के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई है
इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य यह है की "मनुस्मृति" को लेकर जो भी भ्रांतियां वामपंथियों, मुगल आक्रान्ताओं और भारतीय संस्कृति को मिटाने का स्वप्न देखने वालों ने फैलाई है, उन भ्रांतियों को मिटाकर मनुस्मृति के वास्तविक ज्ञान को आप समस्त जिज्ञासुओं के समक्ष उसी स्वरूप में उसके सही गलत श्लोकों की विवेचना के साथ प्रस्तुत करना है
मिशन ने इसे बनाने में अपना अथक प्रयास किया है और इसे बनाने में कई दानदाताओं ने अपना सात्विक सहयोग भी दिया है
कुछ कमियां सम्भव है की इसमें रह गई होगी और हमारा प्रयास रहता है की आप सभी के सुझावों पर ध्यान दिया जाए और उसमें सुधार किया जाए
इसी क्रम को बढाते हुए हमने इस वेबसाइट को मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन में भी play store पर निःशुल्क उपलब्ध करवाया है
जिसे इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mayank.manuSmritiApp
हमारा यह संगठन आज से 5 वर्ष पूर्व 2013 में आर्य समाज के मूर्धन्य विद्वान, प्रसिद्ध इतिहासज्ञ, "प्रो. राजेन्द्र जिज्ञासु जी" और महर्षि दयानन्द सरस्वती की उतराधिकारिणी सभा "परोपकारिणी सभा" के तत्कालीन प्रधान "डॉ. धर्मवीर जी" के संरक्षण में बना |
यह संगठन मुख्यतः युवाओं का संगठन है इसमें कई सक्रिय कार्यकर्ता, कई परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सहायता करने वाले लोग भी है
संगठन का मुख्य उद्देश्य सभी सनातन धर्म से सम्बन्धित आर्ष ग्रन्थों का डिजिटलाईजेशन कर उसे जन जन सुलभ करवाना है
इसके साथ ही सामाजिक समरसता को बढाने के उद्देश्य से संगठन भरतपुर में वाल्मीकि परिवारों के साथ यज्ञ कर उन्हें यज्ञोपवित धारण कराने का कार्यक्रम कर चूका है करीब 3 से 4 बार अलग अलग कार्यक्रम भरतपुर और उसके साथ लगते इलाकों में सम्पन्न कर चुका है
संगठन के जो प्रकल्प अभी चल रहे है वे निम्न है उनका लाभ भी अवश्य उठाये
www.aryamantavya.in
www.onlineved.com / www.ved.in
www.aryamantavya.in/manu-smriti
www.aryamantavya.in/vedic-kosh
https://www.youtube.com/c/panditlekhramvedicmission
कुछ एंड्राइड एप्लीकेशन
इसके साथ ही कई प्रकल्पों पर कार्य चल रहा है जिन्हें जल्द ही पूरा कर आपके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा
धन्यवाद