Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
. ब्याई हुई गौ का पहले दश दिन का दूध ऊंटनी का घोड़ी का भेड़ का सांड के संसर्ग को चाहने वाली गौ का दूध और जिसका बछड़ा या बछिया मर गई हो उस गौ के दूध को भी छोड़ देवे ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
दस दिन के कम प्रसूत गाय का, ऊंटनी का, घोड़ी आदि एक खुर वाले पशु का, भेड़ का, ऋतुमती तथा जिसका बछड़ा बछड़ी मर गया हो उस गाय का दूध कभी न पीवे।