Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
न हायनैर्न पलितैर्न वित्तेन न बन्धुभिः ।ऋषयश्चक्रिरे धर्मं योऽनूचानः स नो महान् ।2/154

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
वयोवृद्धि, धनवान्, और बहुत बान्धवों वाला होने से बड़ा नहीं कहलाता। वरन् सागोपाग वेद पढ़ने वाला बड़ा है वह ऋषियों का वचन है।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
(हायनैः) अधिक वर्षों के बीतने पलितैः श्वेत बाल के होने वित्तेन अधिक धन से बन्धुभिः बड़े कुटुम्ब के होने से न वृद्ध नहीं होता ऋषयः धर्म चक्रिरे किन्तु ऋषि - महात्माओं का यही नियम है कि नः यो अनूचानः स महान् जो हमारे बीच में विद्या विज्ञान में अधिक है, वही वृद्ध पुरूष कहाता है । (स० प्र० दशम समु०)
टिप्पणी :
‘‘धर्म वेत्ता ऋषिजनों ने न वर्षों, न पके केशों वा झूलते हुए अंगों, न धन और न बन्धु -जनों से बडप्पन माना किन्तु यही धर्म निश्चय किया कि जो हम लोगों में वाद- विवाद में उत्तर देने वाला अर्थात् वक्ता हो, वह बड़ा है ।’’ (सं० वि० वेदारम्भ सं०)
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
न बड़ी उम्र से, न पके केशों से, न अधिक धन से और न बड़े कुटुम्ब से मनुष्य बड़ा होता है। किन्तु ऋषियों की यह धर्म-व्यवस्था है कि हमारे में जो वेदज्ञ हैं, वही बड़ा है।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS