Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
विविधाश्चैव संपीडाः काकोलूकैश्च भक्षणम् ।करम्भवालुकातापान्कुम्भीपाकांश्च दारुणान् ।।12/76
यह श्लोक प्रक्षिप्त है अतः मूल मनुस्मृति का भाग नहीं है
 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
और विविध प्रकार के शोक व दुःख को प्राप्त करते हैं कौवा, व उल्लू पक्षी उनको भक्षण करते हैं, उष्ण (गर्म) बालू की उष्णता को प्राप्त होते हैं, अत्यन्त भीषण कुम्भी पाक नाम नरक के दुख भोगा करते हैं।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS