मुकद्दमों के कार्यों में राजा द्वारा लगाये गये जो कर्मचारी धन की गर्मी अर्थात् रिश्वत आदि से प्रभावित होकर वादी-प्रतिवादियों के मुकद्दमों को बिगाड़े राजा उनकी सारी संपत्ति छीन ले ।
जो लोग राजा की ओर से (कार्येषु पद ब्ेंमे) मुकद्दमों में नियुक्त है वे धन की गर्मी से अभिमानी होकर यदि मुकद्दमे वालों के मुकद्दमों को बिगाड़ें तो उनका सब कुछ हर लेवे।