Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
मद्यपान (मद्य पीने वाली), साधुओं की सेवा न करने वाली, शत्रुता करने वाली, बहुत सी व्याधि वाली, घात करने वाली, नित्य धन अपव्यय व नाश करने वाली स्त्री होवे तो दूसरा विवाह करना चाहिये।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
ये चार (9/77-80) श्लोक निम्नलिखित कारणों से प्रक्षिप्त हैं—
1. अन्तर्विरोध- 9/101 श्लोक में स्त्री-पुरुष का सम्बन्ध आमरणान्तिक= जीवनपर्यन्त माना माना है । अतः किसी दोष के कारण छोड़ने की बाते ठीक नही है । और विवाह से पूर्व भली-भांति परीक्षा की जाती है तो इन श्लोकों में कही बातें कैसे सम्भव हैं ।
2. शैली-विरोध- और इन श्लोकों में पक्षपातपूर्ण वर्णन किया गया है । क्योंकि जैसे दोष-स्त्री में सम्भव है, वैसे मद्यपानादि दोष पुरुष में भी सम्भव है । केवल स्त्रियों के दोष कहकर त्यागने की बात कहना पक्षपात-पूर्ण है । मनु की प्रवचन-शैली में समता और न्यानयुक्त बातों का ही समावेश होता है । अतः ये श्लोक प्रक्षिप्त है ।