Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
उन्मत्तं पतितं क्लीबं अबीजं पापरोगिणम् ।न त्यागोऽस्ति द्विषन्त्याश्च न च दायापवर्तनम् ।।9/79
यह श्लोक प्रक्षिप्त है अतः मूल मनुस्मृति का भाग नहीं है
 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
उन्मत्त, वर्णाश्रम से पतित, क्लीब (नपुंसक) अबीज अर्थात् किसी पाप रोग के कारण वीर्यहीन, पापरोगी ऐसे पति से विग्रह करने वाली स्त्री को त्याग करना परन्तु उसका धन अपहरण न करना।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
ये चार (9/77-80) श्लोक निम्नलिखित कारणों से प्रक्षिप्त हैं— 1. अन्तर्विरोध- 9/101 श्लोक में स्त्री-पुरुष का सम्बन्ध आमरणान्तिक= जीवनपर्यन्त माना माना है । अतः किसी दोष के कारण छोड़ने की बाते ठीक नही है । और विवाह से पूर्व भली-भांति परीक्षा की जाती है तो इन श्लोकों में कही बातें कैसे सम्भव हैं । 2. शैली-विरोध- और इन श्लोकों में पक्षपातपूर्ण वर्णन किया गया है । क्योंकि जैसे दोष-स्त्री में सम्भव है, वैसे मद्यपानादि दोष पुरुष में भी सम्भव है । केवल स्त्रियों के दोष कहकर त्यागने की बात कहना पक्षपात-पूर्ण है । मनु की प्रवचन-शैली में समता और न्यानयुक्त बातों का ही समावेश होता है । अतः ये श्लोक प्रक्षिप्त है ।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS