Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
अर्थस्य संग्रहे चैनां व्यये चैव नियोजयेत् ।शौचे धर्मेऽन्नपक्त्यां च पारिणाह्यस्य वेक्षणे ।।9/11

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
एकत्रित धन को व्यय करने, गृहस्थी का सारा प्रबन्ध, खाने पहनने घर आदि के बनाने का अधिकार देने और शुद्ध व पवित्र रहने से स्त्री वश में रहती है।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
अपनी स्त्री को धन की संभाल और उसके व्यय की जिम्मेदारी में, घर एवं घर के पदार्थों की शुद्धि में धर्मसम्बन्धी अनुष्ठान- अग्निहोत्र आदि में, भोजन पकाने में, और घर की सभी वस्तुओं की देखभाल में लगाये ।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
इन-इन चीजों की देख भाल का काम स्त्रियों के सुपिर्द करें:- (1) (अर्थस्य संग्रहे) धन के रखने (2) (व्यये) खर्च करने (3) (शौचे) सफाई (4) (धर्मे) यज्ञ आदि (5) (अन्न पंक्ति) भोजन की तैय्यारी (6) (पारिणाहयस्य वेक्षणे) घर के सामान की देखभाल।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS