Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
एषोऽखिलेनाभिहितो दण्डपारुष्यनिर्णयः ।स्तेनस्यातः प्रवक्ष्यामि विधिं दण्डविनिर्णये ।।8/301

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
यह सब पूर्णतया मारपीट के अपराध के दण्ड निर्णय को कहा अब चोर के दण्ड निर्णय विधि वर्णन करेंगे।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
यह दण्डे से कठोर मारपीट का निर्णय पूर्णरूप से कहा । इसके पश्चात् अब चोर के दण्ड का निर्णय करने की विधि कहूँगा ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
यह सम्पूर्णतः मारपीट की व्यवस्था कही गयी। अब, इसके आगे दण्ड-व्यवस्था-प्रकरण में चोर का दण्ड-विधान कहा जाता है।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
यह सब मारपीट का निर्णय कहा। अब यह बताते हैं कि चोर को क्या दण्ड देना चाहिये।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS