Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
यह दण्डे से कठोर मारपीट का निर्णय पूर्णरूप से कहा ।
इसके पश्चात् अब चोर के दण्ड का निर्णय करने की विधि कहूँगा ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
यह सम्पूर्णतः मारपीट की व्यवस्था कही गयी। अब, इसके आगे दण्ड-व्यवस्था-प्रकरण में चोर का दण्ड-विधान कहा जाता है।