Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
माता, पिता, स्त्री, भाई, बेटा, गुरु इन सब से यदि ऐसा कहें कि तुम पातकी हो तथा गुरु के लिए मार्ग न छोड़ने वाला हो तो सौ पण दण्ड देवे।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
माता, पिता, पत्नी, भाई, बेटा गुरू इनको दोष लगाकर निन्दा करने पर और गुरू को रास्ता न देने पर सौ पण दंड होना चाहिए ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
जो माता, पिता, पत्नी, भाई, पुत्र या गुरु को बुरा-भला कहे और गुरु को निकलने का रास्ता न दे, उसे १०० पण जुर्माना करना चाहिए।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
माता, पिता, स्त्री, भाई, पुत्र, गुरु को गाली देने तथा गुरु के लिये मार्ग न छोड़ने पर सौ पण जुर्माना दें।