Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
यदि कोई भय दिखाकर घर, तालाब, बगीचा अथवा खेत को ले ले, तो राजा उस पर पांच सौ पणों का दण्ड करे यदि अन जाने में अधिकार कर ले तो दो सौ पणों का दण्ड दे ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
परन्तु यदि कोई मनुष्य भय दिखा कर किसी के मकान, तालाब, बगीचे या खेत को जबर्दस्ती छीन ले, तो राजा उसे पाँच सौ पण जुर्माना करे। और यदि अज्ञानवश ले, तो उसे १०० पण दण्ड दे।