Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
यदि साक्षी न मिले तो गाँव के आस पास के चार ग्रामों के जमींदार राजा के समीप बुद्धिमानी से तथा धर्मानुकूल सीमा का निर्णय करें।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
. यदि सीमा - विषय में साक्षियों का भी अभाव हो तो समीपवर्ती चार गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति राजा या न्यायाधीश के सामने पक्षपातरहित भाव से सीमा का निर्णय करें अर्थात् सीमानिर्णय के विषय में अपना मत दें ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
साक्षियों के अभाव में पार्श्ववर्ती दिशाओं के चारों ग्रामों के निवासी चार मुखिया जिमीदार धर्मपूर्वक राजा के सामने सीमा का निर्णय करे।