Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
यदि चिह्नों के दीखने पर भी संशय हो तब सािक्षयों (गवाही) के विश्वास पर ही सीमा विषयक विवाद का निर्णय करें।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
यदि सीमा चिन्हों के देखने पर भी संदेह रह जाये तो साक्षियों के प्रमाण से सीमाविषयक विवाद का निर्णय करे ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
यदि इन चिह्नों के देखने पर भी सन्देह ही रहे, तो सीमा के झगड़े का निर्णय करने वाले राजा को साक्षियों द्वारा इसका निश्चय करना चाहिए।