Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
दो ग्रामों के बीच में सीमा-सम्बन्धी झगड़ा उत्पन्न होने पर, राजा ज्येष्ठ मास में सीमाचिह्नों के सुस्पष्ट हो जाने पर, सीमा का निर्णय करे।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
दो गाँवों के बीच में सीमा के सम्बन्ध में यदि झगड़ा हो तो ज्येष्ठ मास में जब (सुप्रकाशेषु सेतुषु) सीमा के चिह्न ठीक-ठीक दिखाई देते हैं उस समय निर्णय करें।