Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
क्षेत्रियस्यात्यये दण्डो भागाद्दशगुणो भवेत् ।ततोऽर्धदण्डो भृत्यानां अज्ञानात्क्षेत्रिकस्य तु ।।8/243
यह श्लोक प्रक्षिप्त है अतः मूल मनुस्मृति का भाग नहीं है
 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
ये दो (८।२४२ - २४३) श्लोक निम्नलिखित कारणों से प्रक्षिप्त हैं - १. प्रसंग - विरोध - यहां पशुस्वामी और चरवाहे के विवादों का प्रसंग चल रहा है । उस प्रसंग में (२४३ वें श्लोक में) कृषक व नौकर की असावधानी से होने वाली हानि पर दण्ड की व्यवस्था का प्रसंग असंगत है । २. शैली - विरोध - और २४२ वें श्लोक में ‘मनुरब्रवीत्’ इस वाक्य से स्पष्ट है कि यह श्लोक मनु से भिन्न व्यक्ति ने मनु के नाम से बनाकर मिलाया है । मनु अपना नाम लेकर कहीं कुछ नहीं कहते । अतः यह श्लोक प्रक्षिप्त है ।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS