Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
अवहार्यो भवेच्चैव सान्वयः षट्शतं दमम् ।निरन्वयोऽनपसरः प्राप्तः स्याच्चौरकिल्बिषम् ।।8/198

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
यदि बेचने वाला उस स्वामी के कुल का हो तो छ सौ पण दण्ड देने योग्य है। तथा यदि वश का न हो तो चोर के समान दण्डनीय है।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
यदि बेचनेवाला उसी वंश का हो, तो उस पर छः सौ पण जुर्माना करें। यदि उस वंश का न हो और (अनपसरः प्राप्तः) मुख्तार भी न हो, तो उस पर चोर का दोष लगे।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS