Manu Smriti
 HOME >> SHLOK >> COMMENTARY
कुलजे वृत्तसंपन्ने धर्मज्ञे सत्यवादिनि ।महापक्षे धनिन्यार्ये निक्षेपं निक्षिपेद्बुधः ।।8/179

 
Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
कुलीन, सदाचारी, धर्मज्ञाता, सत्यवादी, संतान वाले धनी के समीप थाती रखना चाहिये। तथा विपरीत गुणों वाले को थाती न सौंपे।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
कुलीन, सदाचारी, धर्मज्ञ, सत्यवादी, बहुकुटुम्बी और धनी आर्य के पास बुद्धिमान् मनुष्य धरोहर रखे।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
बुद्धिमान् को चाहिये कि यदि निक्षेप अर्था्त् धरोहर रखनी हो तो कुलीन रोजगार वाले, धर्मात्मा, सत्यवादी, बड़े परिवारवाले, धनी के घर धरोहर रक्खें।
 
NAME  * :
Comments  * :
POST YOUR COMMENTS