Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
ये दोनों (८।१४१ - १४२) श्लोक निम्नलिखित कारणों से प्रक्षिप्त हैं -
१. अन्तर्विरोध - मनु ने ८।१४० श्लोक में सब मनुष्यों के लिये सामान्य - रूप में सवा रूपया सैकड़ा ब्याज लेने की दर निश्चित की है और इन श्लोकों में उस विधान के विरूद्ध दो रूपये से लेकर पांच रूपये सैंकड़ा तक ब्याज का विधान पूर्वोक्त विधान से विरूद्ध है ।
२. शैली - विरोध - मनु ने मानवमात्र के लिए इस शास्त्र में विधान लिखे हैं किसी के साथ पक्षपात - व्यवस्था मनु को अभिप्रेत नहीं है । परन्तु यहां १४२ वें श्लोक में वर्णों के क्रम से उच्चवर्ण की अपेक्षा निचले वर्ण से अधिक ब्याज की व्यवस्था पक्षपातपूर्ण है । और १४१ श्लोक की ‘सतां धर्ममनुस्मरन्’ इत्यादि भाषा भी मनु की शैली की नहीं है । यह किसी परवत्र्ती ने प्रक्षेप करके ‘सतां धर्मः’ की दुहाई देकर प्रामाणिक करने की चेष्टा की है । अतः यह श्लोक प्रक्षिप्त है ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
किंवा, सत्पुरुषों के धर्म का अनुसरण करता हुआ व्यापारी सैंकड़ों वर्षों में भी अधिक से अधिक दो सैंकड़े तक सूद ग्रहण करे। क्योंकि दौ सैंकड़े तक सूद लेने वाला मनुष्य धनदोषी नहीं होता।