Commentary by : स्वामी दर्शनानंद जी
सब मन्त्रियों में जो अधिक विद्वान् तथा गुणवान हो उसके साथ छः गुण वाले परम मन्त्र को विचारें। छः गुण आगे कहेंगे।
Commentary by : पण्डित राजवीर शास्त्री जी
टिप्पणी :
७।५७ - ५९ तक तीन श्लोक निम्नलिखित कारण से प्रक्षिप्त हैं -
१. प्रसंग विरोध - ये तीनों श्लोक पूर्वापर प्रसंग को भंग करने से प्रक्षिप्त हैं । ७।५४ - ५६ श्लोकों में मन्त्रियों की नियुक्ति और उनके साथ मन्त्रणा करने की बात कही है । और उसी से सम्बद्ध बात ७।६० में भी कही है । किन्तु इस प्रसंग के मध्य में किसी विशिष्ट ब्राह्मण के साथ मन्त्रणा की बात (जो कि मन्त्री नहीं है) उस पूर्वापर क्रम से भंग कर रही है । और ७।५४ में सात या आठ मन्त्रियों की नियुक्ति की बात कही है । उनसे मन्त्रणा न करके ब्राह्मण से मन्त्रणा की बात किसी जन्ममूलक वर्णव्यवस्था के पक्षपाती ने मिलाई है ।
२. अन्तर्विरोध - (क) ७।५६ में मन्त्रियों के साथ सन्धि, विग्रह आदि के विषय में मन्त्रणा करने की बात कही है । और ७।६५ में राज्य के भिन्न - भिन्न कार्यों का वितरण करके कार्य करने की व्यवस्था है । किन्तु यहाँ ७।५९ में एक ब्राह्मण पर सब राज्यभार सौंप देना और उसी की सलाह से कार्य करने की बात कही है । अतः उससे इसका विरोध है ।
(ख) और ७।१४१ श्लोक में रूग्णादि की दशा में प्रधान मंत्री को ही अपने स्थान पर राजा बनाये, ऐसा कहा गया है । किन्तु यहाँ स्वस्थ दशा में भी प्रतिदिन एक ब्राह्मण पर समस्त राज्य - भार सौंपने की बात परस्पर विरूद्ध है ।
(ग) ७।१४६ श्लोक में मन्त्रियों के साथ मन्त्रणा और ७।५६ में षाड्गुण्य - सन्धि आदि के विषय में मन्त्रणा करने की बात मन्त्रियों के साथ कही है । किन्तु यहाँ ७।५८ में एक ब्राह्मण के साथ कही है, अतः परस्पर विरोध है ।
(ड) ७।५७वां श्लोक ७।५८-५९ श्लोकों की भूमिका के रूप में लिखा है । इसमें कोई विरोधी बात नहीं कही है, पुनरपि अगले दोनों श्लोकों से सम्बद्ध होने से पूर्वापर को भंग कर रहा है । यदि यह श्लोक ७।६० के बाद में होता तो प्रसंग में बाधा भी नहीं आती । किन्तु यहाँ क्रम को भंग करने से प्रक्षिप्त है ।
Commentary by : पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार
उन सब मंत्रियों में जो मुखिया अत्यधिक विद्वान् ब्राह्मण मन्त्री हो, उसके साथ राजा उपर्युक्त छहों विषयों में गुप्त मन्त्रणा किया करे।
Commentary by : पण्डित गंगा प्रसाद उपाध्याय
(सर्वेषाम् तु विशिष्टेन विपश्चिता ब्राहम्णेन) इन सब में श्रेष्ठ विद्धान ब्राहम्ण से (षाड् गुण्यसंयुतम् परमम्म मंत्रम् मंत्रेयेत्) छः गुण वाले परम मंत्र पर विचार करें।