जमीन और पहाड़ उठाकर तोड़े जायेंगे
निराधार आकाश में स्थित जमीन को उठाकर तोड़ना कैसे सम्भव होगा? सप्रमाण यह स्पष्ट किया जावे?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
फयौमइजिंव्व-क-अतिल…………।।
(कुरान मजीद पारा २९ सूरा हाक्का रूकू १ आयत १४)
और जमीन और पहाड़ दोनों उठा लिये जायेंगे और एक बारगी तोड़-फोड़ कर बराबर कर दिये जायेंगे।
समीक्षा
उठाकर तोड़ना उसका होता है जो किसी पर रखा होता है। जमीन आकाश में निराधर रूप से स्थिर है। उसका उठाना गिराना बताना कम अक्ल की बात है।