12 साल में तीन बार तीन तलाक और चार शादी

12 साल में तीन बार तीन तलाक और चार शादी,

12 साल में तीन बार तीन तलाक और चार शादी, जानिए- महिला के दर्द

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: देशभर में ट्रिपल तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहा हैं, जिनमें मुस्लिम महिलाओं की चिंताजनक हालत को सामने लाया है. इसी बीच बरेली की रहने वाली एक मुस्लिम महिला को पिछले बारह सालों में कुल तीन बार तलाक दिया जा चुका है.

हैरान करने वाली यह खबर यूपी के बरेली जिले की है, जहां तारा खान नाम की महिला की पिछले बारह सालों में चार बार शादियां हुई और उसके तीनों शौहर ने उसे तलाक दे दिया. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तारा खान एक अनपढ़ महिला हैं. तारा खान की पहली शादी जाहिद खान नाम के एक शख्स के साथ हुई थी. शादी के सात साल होने के बावजूद भी दोनों को कोई संतान नहीं हुई, जिसके बाद तारा खान के पति ने दूसरी शादी कर ली और तारा खान को तलाक दे दिया.

पहली शादी के खत्म होने के बाद तारा अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगीं. कुछ दिनों बाद पप्पू खान नाम के शख्स के साथ तारा की दूसरी शादी हुई. तारा ने कहा, ”वह अक्सर मुझे प्रताड़ित करता था..एक दिन मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने तीन बार तलाक बोल दिया.” तारा की दूसरी शादी तीन साल तक ही चली.

तारा की यह दर्दनाक कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. पप्पू से तलाक के बाद तारा ने अपने चाचा के यहां रहना शुरू कर दिया. तारा ने कहा, ”मेरे चचेरे भाई और चाचा ने मुझसे कहा कि तुम्हें फिर से शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि अभी काफी जिंदगी बाकी है. उनके समझाने के बाद मैंने सोनू नाम के शख्स के साथ शादी की. लेकिन सोनू भी मुझे मारता-पीटता था..एक दिन उसने मुझे पीटा और अंकल के घर छोड़ने आया. घर के दरवाजे तक उसने मुझे छोड़ा और जाने से पहले मुड़ा और वहीं तीन बार तलाक बोल कर चला गया. तारा की तीसरी शादी महज चार महीने ही चल पाई.

फिलहाल तारा की चौथी शादी हो चुकी है. लेकिन उसे इस बात का डर है कि अगर उसका पति शमशाद उसे छोड़ देगा तो उसका क्या होगा. तारा का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह इस मुद्दे को पीएम मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ के सामने उठाएंगी.

source :http://abpnews.abplive.in/india-news/bareilly-in-twelve-years-muslim-woman-given-triple-talaq-thrice-609680

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *