Tag Archives: khudaa kitni dur rahta hai

कुरान समीक्षा : खुदा कितनी दूर रहता है

खुदा कितनी दूर रहता है

बतावें कि खुदा जमीन से हजार किलोमीटर से कम ऊंचा है या उससे भी ऊपर है । यदि ऊपर है तो कितना?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

मिनल्लाहि जिम्ल्म आरिज…………..।।

(कुरान मजीद पारा २९ सूरा मआरिज रूकू १ आयत ३)

खुदा के मुकाबिले में जो सीढ़ियों (आसमानों) का मालिक है। उसकी तरफ से नाजिल होगा।

त अ्-रजुल-मलाइ कतु वर्रूहु……….।।

(कुरान मजीद पारा २९ सूरा मआरिज रूकू १ आयत ४)

उनसे फरिश्ते और रूह उसकी तरफ एक दिन में चढ़ते हैं और उसका अन्दाजा ५० हजार वर्ष का होगा।

समीक्षा

यदि ऊपर चढ़ने की रफ्तार प्रति घन्टा बता दी जाती तो खुदा और उसके रहने के स्थान बहिश्त की दूरी का ठीक-ठीक पता लगाया जा सकता था?