Tag Archives: khudaa ke takhat ko aath farishtey uthaye huye honge

कुरान समीक्षा : खुदा के तख्त को आठ फरिश्ते उठाये हुए होंगे

खुदा के तख्त को आठ फरिश्ते उठाये हुए होंगे

बतावें कि खुदा और उसके तख्त में वजन कितना है? जो आठ फरिश्तों को उठाना होगा।

शायद खुदा तख्त के मुकाबिले में वजन में कुछ हल्का ही बैठेगा, आपका क्या ख्याल है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

बल्म-लकु अला अर्जाइहा व………।।

(कुरान मजीद पारा २९ सूरा हाक्का रूकू १ आयत १७)

उस दिन (कयामत के दिन) तुम्हारे परवर्दिगार के तख्त को आठ फरिश्ते अपने ऊपर उठाये हुए होंगे

समीक्षा

ये फरिश्ते यदि थक कर तख्त को पटक दे तो तख्त व उसका सवार अरबी खुदा कहाँ गिरेगा?

फरिश्ते किस पर खड़े होंगे? तख्त अधर आसमान में क्यों नहीं रूका रह सकेगा जब कि सूरज तक अधर हुआ है।