Tag Archives: isaa ke baad ahmad aayegaa

कुरान समीक्षा : ईसा के बाद अहमद आवेगा

ईसा के बाद अहमद आवेगा

खुदा ने ऐसी गलत बात क्यों कही जो ईसा ने कभी भी इन्जील में नहीं कही थी कि जिसे खुदा ने अपना पैगम्बर बताया था, इससे कुरान में झूठी बात लिखी होने का ऐब भी है। यह आयत कुरान पारा १५ सूरे कहफ रूकू १ आयत १ को गलत साबित कर देती है।

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व इज् का- ल अीसब्नु मर्-य……………।।

(कुरान मजीद पारा २८ सूरा सफ्फ रूकू १ आयत ६)

ईसा ने कहा….. एक पैगाम्बर की खुशखबरी देता हूँ जो मेरे बाद आवेगा उसका नाम ‘‘अहमद’’ होगा।

समीक्षा

ईसा ने इन्जील में यह भविष्यवाणी कभी नहीं की थी कि मेरे बाद ‘‘अहमद’’आवेगा, कुरान की यह बात बिल्कुल गलत है।