Tag Archives: aasmano ko unchaa khada kiya

कुरान समीक्षा : आसमानों को ऊँचा खड़ा किया

आसमानों को ऊँचा खड़ा किया

पढ़े-लिखे मौलाना इस आयत का खुलासा करें कि (तम्बू की तरह) सात आसमान कैसे ऊंचे खड़े किये गये हैं?

अल्लाहुल्लजी र-फ-अस् समावाति………।।

(कुरान मजीद पारा १३ सूरा राद रूकू १ आयत २)

अल्लाह वह है जिसने आसमानों को बिना किसी सहारे के ऊंचाबनाकर खड़ा किया, तुम देख रहे हो फिर तख्त पर जा विराजा।

समीक्षा

इस आयत में खुदा का आना जाना और फिर आसमान अनाकर तख्त पर जा बैठना लिखा है, इससे स्पष्ट है कि खुदा हाजिर नाजिर अर्थात् सर्वव्यापक नहीं है आसमान जब कोई ठोस पदार्थ नहीं है तो ‘‘उसका ऊंचा और बे सहारा बनाकर खड़ा करना’’ ऐसा कहना कुरान बनाने वाले को पूरा नासमझ साबित करता है।