ऋषि की राह में जवानी वार दी: प्रा राजेंद्र जिज्ञासु

आर्यसामाज के आरम्भिक  युग में आर्यसमाज के युवक दिनरात

वेद-प्रचार की ही सोचते थे। समाज के सब कार्य अपने हाथों

से करते थे। आर्य मन्दिर में झाड़ू लगाना और दरियाँ बिछाना बड़ा

श्रेष्ठ कार्य माना जाता था। तब खिंच-खिंचकर युवक समाज में आते

थे। रायकोट जिला लुधियाना (पंजाब) में एक अध्यापक मथुरादास

था। उसने अध्यापन कार्य छोड़ दिया। आर्यसमाज के प्रचार में

दिन-रैन लगा रहता था। बहुत अच्छा वक्ता था। जो उसे एक बार

सुन लेता बार-बार मथुरादास को सुनने के लिए उत्सुक रहता।

मित्र उसे आराम करने को कहते, परन्तु वह किसी की भी न

सुनता था। ग्रामों में प्रचार की उसे विशेष लगन थी। सारी-सारी

रात बातचीत करते-करते आर्यसमाज का सन्देश सुनाने में

जुटा रहता। अपने प्रचार की सूचना आप ही दे देता था। खाने-पीने

का लोभ उसे छू न सका। रूखा-सूखा जो मिल गया सो खा लिया।

प्रान्त की सभा अवकाश पर भेजे तो अवकाश लेता ही न था।

रुग्ण होते हुए भी प्रचार अवश्य करता। ज्वर हो गया। उसने

चिन्ता न की। ज्वर क्षयरोग बन गया। उसे रायकोट जाना पड़ा। वहाँ

इस अवस्था में भी कुछ समय निकालकर प्रचार कर आता। नगर

के लोग उसे एक नर-रत्न मानते थे। लम्बी – लम्बी यात्राएँ करके,

भूखे-ह्रश्वयासे रहकर, दुःख-कष्ट झेलते हुए उसने हँस-हँसकर अपनी

जवानी ऋषि की राह में वार दी। तब क्षय रोग जानलेवा था। इस

असाध्य रोग की कोई अचूक ओषधि नहीं थी।

ऐसे कितने नींव के पत्थर हैं जिन्हें हम आज कतई भूल चुके

हैं। अन्तिम वेला में भी मथुरादासजी के पास जो कोई जाता, वह

उनसे आर्यसमाज के कार्य के बारे में ही पूछते। अपनी तो चिन्ता थी

ही नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *