महिला ने कहा मैं देना चाहती हूं अपने शौहर को तीन तलाक, जो हक मर्द को है वो मुझे भी मिले

महिला ने कहा मैं देना चाहती हूं अपने शौहर को तीन तलाक, जो हक मर्द को है वो मुझे भी मिले

देशभर में गर्माया हुआ मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

पति को तीन तलाक देना चाहती है अमरीन (Source: ANI)

देशभर में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर लंबे समय से काफी गर्म बहस चल रही है। वहीं यह मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। ताजा मामला मेरठ का है। हालांकि यहां पर महिला को तलाक नहीं दिया गया है बल्कि वह अपने पति को तलाक देना चाहती है। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। मेरठ की अमरीन ने बातचीत में यह दावा किया है। एएनआई के मुताबिक अमरीन ने कहा कि वह अपने पति को तीन तलाक देना चाहती है, क्योंकि पति ने अमरीन और उसकी बच्चे को अपने साथ रखने से मना कर दिया है। इसके अलावा अमरीन ने यह दावा भी किया है कि उसके पति के भाई ने अमरीन और उसकी बहन के साथ पैसों के लिए मारपीट की थी।

अमरीन ने कहा कि अपने पति से छुटकारा पाना चाहती है। उसने कहा- “मैं तीन तलाक का इस्तेमाल कर अपने पति से ठीक वैसे ही छुटकारा पाना चाहती हूं जैसे मर्द हमेशा औरतों से छुटकारा पाते हैं। मैं उसे तीन तलाक देना चाहती हूं।” खबर के मुताबिक अमरीन ने अपने शौहर को तीन तलाक देने की बात कर जो हक किसी मर्द को मिलते हैं उनकी मांग की है।

Meerut:Want to give to my husband since he has denied to keep me&my child,after his brother beat me&my sister for money-Amreen

Meerut:Want to give to my husband since he has denied to keep me&my child,after his brother beat me&my sister for money-Amreen pic.twitter.com/obSmwI98iC

I want to give to my husband and get rid of him the same way as men do away with women using triple talaq: Amreen

बता दें तीन तलाक के मुद्दे को लेकर हाल ही में काफी सारी खबरें सामने आई हैं जिससे यह मुद्दा गरमा गया है। खुद पीएम मोदी ने भी बीते महीने कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनैतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समाज से लोगों से आगे आकर महिलाओं के हक के लिए लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हर महिला को अपनी बात कहने का हक है। इसके अलावा पीएम ने कहा था- “मुस्लिम समाज से प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे। मुस्लिम बेटियों पर जो के साथ जो गुजर रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। रास्ता निकालेंगे।”।

source :http://www.jansatta.com/rajya/meerut-women-wants-to-give-triple-talaq-to-her-husband-demands-same-rights-as-of-a-men/315085/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *