यथा गोऽश्वोष्ट्रदासीषु महिष्यजाविकासु च । नोत्पादकः प्रजाभागी तथैवान्याङ्गनास्वपि ।

(ज्येष्ठस्य विंशः उद्धारः) पिता के धन में से बड़े भाई का बीसवां भाग ’उद्धार’ (=अतिरिक्त भागविशेष) होता है (च) और (सर्वद्रव्यात् यत् वरम्) सब पदार्थों में से जो सबसे श्रेष्ठ पदार्थ हो वह भी, (ततः + अर्धम्) बड़े के ’उद्धार’ से आधा उद्धार (मध्यमस्य) मंझले भाई का अर्थात् चालीसवां भाग, (तुरीयं तु यवीयसः स्यात्) चौथाई भाग अर्थात् अस्सीवां भाग सबसे छोटे भाई का ’उद्धार’ होना चाहिए ।

 

अनुशीलन- (1) ’उद्धार’ पैतृक सम्पत्ति में से पृथक् किये गये उस भाग को कहते है जिसका लाभ बड़े भाई को मिलता है ।

(2) समझने के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत है— मान लिया कि पैतृक सम्पत्ति 960 रूपये है । उसमें बड़े भाई का बीसवां भाग (960/20=48) 48 रु॰ ’उद्धार’ निकलेगा, मंझले भाई का चालीसवां भाग (960/40=24) 24 रु॰ होगा, छोटे भाई का अस्सी वां भाग (960/80=12) रु॰ ’उद्धार’ होगा । ’उद्धार’ का ’धन’ बंटने के बाद शेष धन को सभी भाई बराबर बांट लेंगे , यथा—48+24+12=84, 960-84=876; 876/3=292, इस प्रकार 292 — 292 रु॰ प्रत्येक के हिस्से में आये । इस विधि से बड़े भाई को 292+48= 340 रु ॰, उसमें से मंझले भाई को 292+24=316 रू॰ छोटे भाई को 292+12=304 रू॰ प्राप्त हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *