न सुप्तं न विसंनाहं न नग्नं न निरायुधम् । नायुध्यमानं पश्यन्तं न परेण समागतम् ।

युद्ध समय में न इधर – उधर खड़े न नपुसंक न हाथ जोड़े हुए न जिसके शिर के बाल खुल गये हों न बैठे हुए न ‘‘मैं तेरे शरण हूं’’ ऐसे को न सोते हुए न मूर्छा को प्राप्त हुए न नग्न हुए न आयुध से रहित न युद्ध करते हुए को देखने वाले न शत्रु के साथी न आयुध के प्रहार से पीड़ा को प्राप्त हुए न दुःखी न अत्यन्त घायल न डरे हुए और न पलायन करते हुए पुरूष को सत्पुरूषों के धर्म का स्मरण करते हुए योद्धालोग कभी मारें ।

कहते हुए –

किन्तु उनको पकड़ के, जो अच्छे हों उन्हें बन्दीगृह में रख दे और भोजन आच्छादन यथावत् देवे । और जो घायल हुए हों उनको औषध आदि विधि पूर्वक करे । न उनको चिढ़ावे, न दुःख देवे, जो उनके योग्य काम हो करावे । विशेष इस पर ध्यान रखें कि स्त्री, बालक वृद्ध और आतुर तथा शोकयुक्त पुरूषों पर शस्त्र कभी न चलावे । उनमें लड़कों को अपने सन्तानवत् पाले और स्त्रियों को भी पालें, उनको अपनी बहन और कन्या के समान समझे, कभी विषयासक्ति की दृष्टि से भी न देखे । जब राज्य अच्छे प्रकार जम जाये और जिनमें पुनः पुनः युद्ध करने की शंका न हो उनको सत्कार पूर्वक छोड़कर अपने – अपने घर वा देश को भेज देवे । और जिनसे भविष्यत् काल में विघ्न होना संभव हो उनको सदा कारागार में रखे ।

(स० प्र० षष्ठ समु०)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *