आयतिं सर्वकार्याणां तदात्वं च विचारयेत् । अतीतानां च सर्वेषां गुणदोषौ च तत्त्वतः ।

सब कार्यों का वर्तमान में कत्र्तव्य और भविष्यत् में जो – जो करना चाहिए और जो – जो काम कर चुके, उन सबके यथार्थता से गुण – दोषों को विचार करे । पश्चात् दोषों के निवारण और गुणों की स्थिरता में यत्न करे ।

(स० प्र० षष्ठ समु०)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *