अमात्यराष्ट्रदुर्गार्थ दण्डाख्याः पञ्च चापराः । प्रत्येकं कथिता ह्येताः संक्षेपेण द्विसप्ततिः ।

मन्त्री, राष्ट्र, किला, कोश, दण्ड नामक और पाँच प्रकृतियाँ हैं । पूर्वोक्त (१५५-१५६) बारह प्रकृतियों के साथ ये मिलकर अर्थात् पूर्वोक्त प्रत्येक बारहों प्रकृतियों के पांच – पंाच भेद होकर इस प्रकार संक्षेप से कुल ७२ प्रकृतियां (विचारणीय स्थितियां या विषय) हो जाती हैं । १२ पूर्व की और १२ के ५- ५ भेद से ६० इस प्रकार १२ गुणा ५ बराबर ६० +१२ बराबर ७२ हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *