एताः प्रकृतयो मूलं मण्डलस्य समासतः । अष्टौ चान्याः समाख्याता द्वादशैव तु ताः स्मृताः ।

संक्षेप में ये चार (मध्यम, विजिगीषु, उदासीन और शत्रु) राज्यमण्डल की मूल प्रकृतियाँ – मूल रूप से विचारणीय स्थितयां या विषय हैं और आठ प्रकृतियां और कही गई हैं इस प्रकार वे कुल मिला कर बारह होती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *